‘तांडव’ पर मचा तांडव तो अली अब्बास जफर ने मांगी माफ़ी
टाइगर जिंदा है और सुल्तान जैसी फिल्में बनाने वाले अली अब्बास जफर इन दिनों तांडव वेब सीरीज के चलते सुर्खियों में हैं। तांडव के जरिए अली अब्बास जफर ने ओटीटी डेब्यू किया। लेकिन फिलहाल तांडव विवादों में घिरी हुई हैं। जिसके बाद तांडव वेब सीरीज को बनाने वाले अली अब्बास जफर ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर माफी मांगी है। बता दें सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, गौहर खान, जीशान अय्यूब से लेकर अनूप सोनी जैसे मल्टीस्टारर वेब सीरीज तांडव एक एक सीन को लेकर खासा घमासान मचा हुआ है। जिसके बाद एफआईआर तक दर्ज होने की खबरें सामने आईं।
अली अब्बास जफर ने औपचारिक बयान जारी करते हुए कहा कि “हम वेब सीरीज तांडव पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं । इस बीच आज एक चर्चा के दौरान, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज को लेकर कई विषयों पर लोगों की शिकायतों और याचिकाओं को लेकर हमें सूचित कि इस सीरीज के कंटेंट से कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
तांडव एक फिक्शन वेब सीरीज है जो कि किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, नस्ल, धर्म या किसी संस्था, राजनीतिक दल या व्यक्त, जीवित या मृत आदि किसी के भी अपमान का को इरादा नहीं नहीं रखती है। तांडव वेब सीरीज के सभी स्टार्स व कलाकारों की ओर से सामने आई चिंताओं का संज्ञान लेते हैं। साथ ही अली अब्बास ने लिखा माफी मांगते हुए कहा कि किसी की भावना आहत हुई तो क्षमा करें।