विकास दूबे की गिरफ्तारी को लेकर बहराईच में अलर्ट
पुलिस कप्तान बोले–क्षद्म रूप में भी होगा तब भी पकड़ा जायेगा हिस्ट्रीशीटर
रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच: पुलिस कप्तान डा0 विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि विकास दूबे की नेपाल बार्डर के रास्ते नेपाल में शरण लेने के प्रदेश इनपुट के बाद पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट है और हर क्षेत्र में व्यापक सतर्कता बरती जा रही है।
उन्होने कहा कि भारत-नेपाल बार्डर पर सघन वाहन तलाशी के साथ ही एसएसबी व क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों व ग्रामीणो के सहयोग से उसकी तलाश जारी हैै। इसके साथ ही नेपाल के आला अधिकारियो के साथ वार्ता कर व समन्वय बनाकर विकास दूबे की आमद पर पैनी नजर रखी जा रही है। जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस टीम के सहयोग से प्रधानो के मोबाइलो मे विकास दूबे की फोटो मुहैया कराकर उसकी तलाश की जा रही है।
उन्होने कहा कि फरार गैंगेस्टर विकास दूबे बहराइच के सघन वन क्षेत्र मे भी छिपने की कोशिश कर सकता है जिसके लिये फोरेस्ट अधिकारियो से भी सम्पर्क कर उन्हे अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस विभाग का पूर्ण प्रयास है कि यदि विकास दूबे किसी भी क्षद्म रूप या क्षद्म साधन का सहारा देकर किसी भी प्रकार बहराइच सीमा मे प्रवेश करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाये और नेपाल भागने मे सफल न होने दिया जाये।
नेपाल बार्डर पर हाई अलर्ट जारी
वहीँ अपराधी विकास दूबे के नेपाल भागने की आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है और भारत-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
पुलिस कप्तान ने खुद ली वाहनो की तलाशी
भारत-नेपाल बार्डर पर सघन जांच के दौरान एसपी श्री मिश्र ने भारत-नेपाल के रूपईडीहा बार्डर तथा नेपाल नेशनल हाईवे पर गुलालपुरवा टोल प्लाजा पर वाहनो की चेकिंग की और तैनात पुलिस कर्मियों को पूरी मुस्तैदी से जांच करने के निर्देश दिये। छावनी मे तब्दील हुए इण्डो-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस व एसएसबी के आला अधिकारी भी लगातार निरीक्षण कर रहे है। साथ ही सीमा से लगे वन क्षेत्र में भी काम्बिंग कराई जा रही है।
सशस्त्र सीमा बल मुस्तैद
वही 42वीं बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने कहा कि फरार विकास दूबे की पहचान के लिए सभी जवानो को उसकी फोटो मुहैया करा दी गई है। सशस्त्र सीमा बल पूरी मुस्तैदी से तैनात है और सीमा पर हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रहे है।
घाघराघाट पर पुलिस कर रही सघन तलाशी व पूछताछ
विकास दूबे की गिरफ्तारी को लेकर हाई अलर्ट जारी किये जाने के बाद जरवलरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघराघाट चेकपोस्ट पर प्रभारी निरीक्षक हर्ष वर्धन सिंह ने अपने दलबल के साथ जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली।