42 साल बाद अक्षर ने दोहराया इतिहास
नई दिल्ली। भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल हुई है। पहले मैच में मिली हार के बाद भारत ने चेन्नई में हुए मुकाबले में 317 रनों से जीत दर्ज की। मैच को भारत की झोली में डालने के लिए जहां स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अहम भूमिका निभाई तो वहीं अक्षर पटेल भी ‘तुरुप का इक्का’ साबित हुए। अक्षर ने पहली पारी में 2, जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। इसी के साथ उन्होंने 42 साल बाद एक ऐसा इतिहास दोहराया जिससे पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोषी याद आ गए।
अक्षर ने यह इतिहास उस समय दोहराया जब दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। इंग्लैंड की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबली अक्षर का पहला शिकार बने। उन्होंने सिबली को सिर्फ 3 रन पर फंसा दिया। इसके बाद उन्होंने नाइट वॉचमैन जैक लीच को शून्य पर रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। बाद में, इंग्लैंड के जो रूट अपने स्पिन नेट में पकड़े गए। ओली पोप और ओली स्टोन को भी डेरे का रास्ता दिखाया गया था।
इस प्रकार, एक पारी में, अक्षर ने इंग्लैंड के 5 विकेट पवेलियन भेजे और अपने पदार्पण में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। वह चेन्नई में यह टेस्ट पदार्पण करने वाले केवल दूसरे भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर बने हैं। यह रिकॉर्ड 42 साल पहले 1979 में भारतीय दिग्गज दिलीप दोषी ने बनाया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में एक पारी में छह विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। इसके अलावा दिलीप दोषी चेन्नई में अपने टेस्ट डेब्यू में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर बने हैं।
गाैर हो कि इंग्लैंड 482 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 164 रन बनाकर आउट हो गया। इस तरह भारत ने 317 रन से मैच जीतते हुए सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला दी है।