आदर्शो को त्याग चुकी हैं समाजवाद, अम्बेडकरवाद, गांधीवाद का दम भरने वाली पार्टियां: अकरम अंसारी
- सत्ता लोलुप नाम निहाद पार्टियों से यूपी के मुसलमानों को हुआ सबसे बड़ा नुक्सान: मोमिन अन्सार सभा
- मोमिन अंसार सभा ने किया 10 वे राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन
लखनऊ: मोमिन अन्सार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो0 अकरम अन्सारी ने समाजवाद, अम्बेडकरवाद, गांधीवाद की बातें करने वाली नाम निहाद पार्टियों पर अपनी विचारधारा त्यागने का आरोप लगाया| अकरम अन्सारी ने आज मोमिन अन्सार सभा के 10 वे राष्ट्रीय सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पार्टियां सत्ता के लालच में वोटों का नफा नुकसान देखते हुए अपने आदर्शों से हट चुकी हैं जिसका सबसे ज़्यादा नुक्सान उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को हुआ है|
राष्ट्रीय सम्मलेन में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए मोमिन अन्सार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज जब मोमिन अन्सार सभा का कैडर पूरी तरह तैय्यार है जो लगातार रोज़गार, शिक्षा, सुरक्षा के लिये संघर्ष कर रहा था अब राजनीति मे अपना दखल बढ़ाते हुऐ अच्छे लोगो को ग्राम सभाओ के रास्ते होते हुऐ 2022 मे विधान सभा फिर लोकसभा मे पहुँचाना है| उन्होंने कहा कि सामाजिक , शैक्षिक , व्यापारिक आर्थिक तौर से समाज तभी मज़बूत हो सकेगा जब राजनीतिक रूप से भी मज़बूत होगा l आज देश मे हस्तशिल्पी , किसान , बुनकर आदि परेशान है जिसकी वजह हमारी केंद्र सरकार की नीतियाँ है बुनकरों के विगत दिनों हड़ताल के बाद सरकार के आश्वासन के बाद भी बिजली के फ़िक्सड रेट की समस्या अभी तक हल नहीं हो सकी वही देश का किसान इतनी सर्दी मे अपनी मांगो को लेकर सड़को पर है बहुत ही दुःखद है सरकार जल्द बुनकरों किसानो की बात को माने और इस देश के गरीब नागरिकों को राहत देने का काम करे l
सम्मलेन मे राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अकरम अन्सारी ने अपने सम्बोधन मे कहा की मोमिन अन्सार सभा का आज 10 वॉ राष्ट्रीय सम्मलेन है, पहला राष्ट्रीय सम्मेलन 2011 मे रविंद्रालय चारबाग लखनऊ मे आयोजित हुआ था और जब से प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय सम्मलेन होता रहा और आज आप लोगो की मेहनतो से इस दसवां सम्मलेन के साथ मोमिन अन्सार सभा ने एक दशक पूरा कर लिया है आजादी के बाद से आज तक किसी भी मुस्लिम सामाजिक संगठन लगातार 10 राष्ट्रीय सम्मलेन नहीं कर सका है लगातार होने वाले कामयाब वार्षिक सम्मेलन सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की मेहनतों कुर्बानियों से मुमकिन हो सके है आप सभी की मेहनत से यह कारवा यहाँ तक पंहुचा है इसकी सभी पदाधिकारियों, सदस्यो, कार्यकर्ताओ, प्रशासनिक, मीडिया बन्धु को धन्यवाद, मुबारकबाद , मोमिन अन्सार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकरम अन्सारी ने covid -19 के चलते इस आपदा काल मे धर्म , जाति , संप्रदाय से ऊपर उठकर कुल मानवता की धन, राहत समाग्री , मेडिसिन से मदद करने पर मोमिन अन्सार सभा के पदाधिकारियो को मुबारकबाद पेश की l
सम्मलेन मे समाजी खिदमात अवार्ड 2020 बयादगार बतख मियाँ अन्सारी अवार्ड , बतख मियाँ के पौत्र चिराग अन्सारी, पूर्वी चम्पारण बिहार को दिया गया l स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बतख मियाँ अन्सारी ने महात्मा गाँधी की जान अंग्रेजो से बचाई थी l फ़खरे अन्सार अवार्ड ज़ियाउद्दीन अहमद (पी. सी. एस.) को पी. सी. एस 2018 की परीक्षा पास करने व मो. दानिश आली को आई. ए. एस. मैंस परीक्षा पास करने पर दिया गया l तालीमी अवार्ड 2020 अलीशा अन्सारी को यू. पी. बोर्ड, हाई स्कूल, परीक्षा मे 9वॉ स्थान लाकर टॉप करने पर वॉ असमा अन्सारी को यू. पी. बोर्ड इंटर मे 12 वॉ स्थान लाकर टॉप करने पर दिया गया l
सम्मलेन मे रहमत लखनवी व मन्सूर जमाल ने संचालन किया मो. नसीम अन्सारी राष्ट्रीय कार्य. अध्यक्ष , मो. इकराम अन्सारी महामंत्री ने मेहमानों का अभिवादन व शुक्रिया अदा किया l रिज़ाउर्रहमान अन्सारी, प्रदेश अध्यक्ष बिहार , ज़हीर आलम प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड, रईस अन्सारी प्रदेश संगठन मंत्री उत्तराखण्ड, नियाज़ वारिस, प्रदेश प्रभारी दिल्ली, ख़ालिद अन्सारी प्रदेश अध्यक्ष झारखण्ड , हाफ़िज़ रफ़ीक़ अहमद ,प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मेराजुद्दीन अन्सारी कार्य. अध्यक्ष उ. प्र. व ज़िला अध्यक्ष, फज़ल करीम महामंत्री, मेरठ, नवाब अन्सारी मण्डल अध्यक्ष सहारनपुर, शादाब अन्सारी नगर अध्यक्ष सहारनपुर, रफ़ीक़ अन्सारी मऊ, शब्बीर अन्सारी गोण्डा, रईस अन्सारी कानपुर, नजमुल अन्सारी प्रयागराज, फुरक़ान अन्सारी मुजफ्फरनगर, परवेज़ अहमद बुलंदशहर,लियाकत अली हरदोई, गुलाम मुस्तफा, मेहबूब आलम बाराबंकी, महताब आलम औरय्या , ज़ियार्रेंहमान, हारुन अन्सारी पार्षद, बनारस, नूरुद्दीन अन्सारी, हाफ़िज़ शाह आलम, संतकबीर नगर , अय्यूब अन्सारी गोरखपुर, रईस अहमद कुशीनगर, फ़िरोज़ जमाल गाज़ीपुर,ताज मोहम्मद, ज़िआउद्दीन शाहजहांपुर, शाकिर अली लखीमपुर, कलीम अन्सारी बहराइच, शमशुल क़मर, बदायु, ज़ाहिद हुसैन रामपुर अय्यूब अन्सारी जालौन, तालिब अन्सारी, हाजी सरताज आलम मुरादाबाद, यासिर अन्सारी, अतहर अन्सारी अमरोहा,आरिफ़ अन्सारी मुरादनगर, शफ़ीक़ अन्सारी , उन्नाव, हस्सान अन्सारी झांसी, नवाज़िश अन्सारी कन्नोज, नदीम अन्सारी एडवोकेट, अम्बेडकर नगर,महताब अन्सारी, आरिफ़ अन्सारी, जौनपुर, समीउल्लाह अन्सारी बस्ती, मुमताज़ अन्सारी, फ़ारूक़ अहमद, इज़हार अहमद अब्दुल रसीद एडवोकेट,मोमिन अधिवक्ता सभा, क़वी खां,प्रदेश अध्यक्ष , एजाजुल हसन प्रदेश महामंत्री ,मोमिन पठान सभा, मो. सुलेम,प्रदेश अध्यक्ष मोमिन हलवाई सभा हारुन राईन प्रदेश अध्यक्ष मोमिन राईन सभा आलमीन अली प्रदेश अध्यक्ष मोमिन प्रबुद्ध सभा, शुऐब अन्सारी, रिज़वान अहमद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे l