लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर विकास दुबे (vikas dube) के शुक्रवार सुबह नाटकीय ढंग से हुए एनकाउंटर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने सवाल उठाए हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने आशंका जताई है कि ऐसा राज खुलने के डर से किया गया है। उन्होंने विकास के एनकाउंटर की खबरें आने के बाद ट्वीट किया, ‘दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है।’

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1281426707199791105

कल गिरफ़्तारी पर भी उठाये थे सवाल
इससे पहले गुरुवार को भी अखिलेश ने विकास की गिरफ्तारी पर पूछा था कि ये आत्मसमर्पण (surrender) तो नहीं है। साथ ही उन्होंने मिलीभगत का आरोप लगाया था।

कानपूर के पास मारा गया विकास
गौरतलब है कि कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे था। यूपी एसटीएफ (UP STF) ने कानपुर के भौती इलाके में पुलिस मुठभेड़ में उसे मारा गया। कानपुर के एडीजी जेएन सिंह ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ की गाड़ियां विकास को उज्जैन (Ujjain) से ला आ रही थी, तभी अचानक एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। उसमें बैठे विकास दुबे ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस मुठभेड़ हुई और वह घायल हो गया।