लखनऊ
यूपी मे हो रहे नगर निकाय के चुनाव में भाजपा के तिलस्म को तोड़ने के लिए समाजवादी पार्टी पूरा ज़ोर लगाए हुए है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पूरे प्रदेश में घूम घूमकर निकाय चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. इस कड़ी में आज उन्होंने आज राजधानी लखनऊ में अपनी सरकार के दौरान शुरू की गयी मेट्रो सर्विस को चुना और मेट्रो में यात्रा करके चुनाव प्रचार किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने गोमती नदी किनारे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गोमती नदी की गंदगी और अपनी रिवर फ्रंट योजना को लेकर बाते कहीं।

अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार ने मेट्रो का एक्सटेंशन नही किया क्योंकि सपा ने ये बनाई थी। आज अगर मेट्रो पूरे शहर में होती तो ना केवल साफ़ सुथरी होती और यहां की जनता जाम से निजात पाती। उन्होने कहा कि मैं कह सकता हूं की ये पहली मेट्रो है जो बिना कॉस्ट बढ़ाए बनाई। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट नए और पुराने लखनऊ को जोड़ता है। ये देश का सबसे अच्छा रिवर फ्रंट है। इस गोमती से जुड़ने वाले नाले अगर इसमें 900 मीटर इस सरकार ने काम किया होता तो ये गोमती साफ़ हो जाती और लोगों के पास घूमने फिरने की जगह होती। उन्होने कहा कि हमारा काम खराब करना हो तो BJP को वोट दो।

अखिलेश यादव ने कहा कि आज लखनऊ में आईपीएल भी चल रहा है और इकाना में जो हमने बनाया है। मेरी आपसे अपील की बीजेपी को हटाओ क्योंकि बीजेपी सिर्फ गंदगी फैला रही है। उन्होने कहा कि फैजाबाद का वीडियो आया है बीजेपी के लोग लिफाफे में पैसा दे रहे है पूर्व में भी जनता ने देखा है कैसे बीजेपी चुनाव लड़ती है जनता इस बार इनको सबक सिखायेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि BJP के भ्रष्टाचार का पैसा वोट खरीदने के लिए लगाया जा रहा है।