कन्नौज से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश
कन्नौज:
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि वह कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, साथ ही अखिलेश ने कहा कि वह बीजेपी उम्मीदवार को करीब 3 लाख वोटों से हराएंगे. वर्तमान में अखिलेश यादव करहल सीट से विधायक हैं. बता दें कि, अखिलेश यादव ने साल 2000 में ही कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव की शुरुआत की थी. उसके बाद साल 2004 और 2009 में भी वे कन्नौज से सांसद चुने गए.
पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सुबह से जानकारी मिल रही है कि कई जगह शिकायत की जा रही है. ऐसे में सपा के ट्विटर हैंडल से लगातार बताया जा रहा है कि किस तरह भाजपा और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से चुनाव में लूटपाट की जा रही है. वहीं, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मीडिया के जरिए सरकार और प्रशासन तक यह जानकारी पहुंचेगी. ऐसे में कम से कम निष्पक्ष मतदान तो होगा।
बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साल 2022 में भी कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. उस दौरान अखिलेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि क्यों, खाली बैठे क्या करेंगे? हमारा काम चुनाव लड़ना है। जहां से उन्होंने पहला चुनाव लड़ा था, वहीं से दोबारा चुनाव लड़ेंगे।
सपा सुप्रीमो ने आगे कहा था कि कन्नौज उनकी कर्मभूमि है. यहां की जनता ने उन्हें तीन बार सांसद चुना है। उन्होंने बताया था कि कन्नौज की जनता ने मुझे हमेशा स्नेह और प्यार दिया है। बता दें कि, निकाय चुनाव 2023 के पहले चरण में 37 जिलों में मतदान हो रहा है. इस चरण में 10 मेयर, 103 नगर पालिका परिषद सभापति व 275 सभापति नगर पंचायत सभापति का फैसला आज कैद होगा. वहीं, 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा। हालांकि इस चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे।