अखिलेश ने छुए पैर, शिवपाल ने कहा-देखो हम एक हो गए
सैफई:
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के बीच मनमुटाव दूर होने का दृश्य रविवार को उस समय देखने को मिला जब मंच पर अखिलेश ने शिवपाल के पैर छुए और जोर देकर कहा कि चाचा-भतीजे के बीच कभी दूरियां नहीं रहीं। शिवपाल ने भी कहा कि लोग कहते थे कि एक हो जाओ, देखो हम एक हो गए.
आपको बता दें कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके प्रतिनिधित्व वाली मैनपुरी सीट पर उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को मतदान होना है। सपा ने इस सीट पर अखिलेश की पत्नी और मुलायम की पुत्रवधू डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है। रविवार को पारिवारिक गढ़ सैफई में आयोजित एक चुनावी रैली में अखिलेश यादव ने कहा, “उपचुनाव ऐसे समय में हो रहे हैं, जब ‘नेताजी’ हमारे बीच नहीं हैं। अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “कई बार लोग कहते हैं कि बहुत दूरियां हैं। आप सबको बता दूं कि चाचा-भतीजे में कभी दूरियां नहीं थीं। हमारी राजनीति में दूरियां थीं।”
वहीँ शिवपाल यादव ने कहा जसवंत नगर में जब जाते थे सभी कार्यकर्ता कहते थे एक हो जाओ तभी बीजेपी का सामना कर सकते है। अब हम सब एक हो गए है तो आप की जिम्मेदारी है जीत बड़ी करानी है। उन्होने कहा कि बीजेपी और उसकी सरकार बहुत झूठी सरकार है, पूरे यूपी में बीजेपी सरकार ने कोई काम नही किया, बेरोजगारी, गरीबी लूट को बढ़ावा दिया है। किसी भी सरकारी कार्यालय में जनता को जाना पड़ता है तो अपमान ही सहना पड़ता है सरकार की नौकरशाही पर कोई पकड़ नही है।