सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना के नारों के साथ अखिलेश ने शुरू की लोक जागरण यात्रा
लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रदेश की छोटी काशी (लखीमपुर खीरी) से अपनी यात्रा शुरू की. अखिलेश ने इसे लोक जागरण यात्रा का नाम दिया है। मंगलवार को यह यात्रा लखीमपुर से धौरहरा के लिए निकली। सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना के नारे के साथ अब यह यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जाएगी। यहां देवकाली में आयोजित पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश यादव ने इस यात्रा का मकसद स्पष्ट किया और जातिगत जनगणना का मुद्दा भी उठाया. अखिलेश ने कहा कि सपा सबको बताएगी कि जब तक जातिगत जनगणना नहीं होगी तब तक कुछ नहीं हो सकता. अखिलेश जातिगत जनगणना की मांग करते रहे हैं. उनका मानना है कि जातिगत जनगणना को सार्वजनिक किया जाना चाहिए और इसके आंकड़े सार्वजनिक किए जाने चाहिए और आने वाले लोकसभा चुनाव में जातिगत जनगणना एक बड़ा मुद्दा बनेगी और अगर अंबेडकरवादी, समाजवादी और लोहियावाड़ी एक हो गए तो बीजेपी गायब हो जाएगी. लखीमपुर खीरी, जिसे छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है, राज्य का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। गोला गोकर्णनाथ का प्रसिद्ध मंदिर है। लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के संगठन को मजबूत करने के मकसद से अखिलेश यादव ने इस धार्मिक नगरी में प्रशिक्षण शिविर लगाकर सॉफ्ट हिंदुत्व का संदेश देने की कोशिश की थी. इसके साथ ही उन्होंने जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर लोक जागरण यात्रा शुरू की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपनी योजना बताई। अब यह यात्रा प्रशिक्षण शिविर के बाद प्रत्येक लोकसभा सीट पर निकाली जाएगी। कहा जा रहा है कि सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना के मुद्दे पर निकाली जा रही लोक जागरण यात्रा के जरिए सपा ने दलितों और पिछड़ों को साधने की रणनीति बनाई है. यह भी सच है, अखिलेश यादव का पूरा फोकस बहुजन समाज पार्टी के दलित वोट बैंक में सेंध लगाने पर है.