संगठन के लिए अखिलेश ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से मांगे सुझाव, जारी किया ईमेल
तौक़ीर सिद्दीक़ी
उम्मीदों के बरख़िलाफ़ यूपी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी अब आगे की तैयारी में जुट गयी है. पार्टी की ओर से सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को निर्देशित किया गया है कि विधानसभा चुनाव परिणाम संबंधी संगठन हेतु यदि कोई सुझाव हो तो राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव से सीधे संपर्क कर सकते हैं. पार्टी ने इसके लिए एक ईमेल एड्रेस yadavakhilesh@gmail.com भी जारी किया है.
इसके साथ ही पार्टी के हर छोटे बड़े नेता और कार्यकर्ता को कहा अपनी भाषा संयमित और सकारात्मक रखने और भाजपा के आईटी सेल से सतर्क रहने व अफवाहों में न फंसने की हिदायत दी गयी है.
सपा प्रमुख की निगाह अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर है. सपा इसबार यूपी की सत्ता से भले ही दूर हो गयी हो मगर वह अगले आम चुनाव में अपनी भूमिका को महत्वपूर्ण बनाना चाहती है. पहले के मुकाबले पार्टी की प्रदेश में लोकप्रियता भी बढ़ी है. संसद में पार्टी की ताकत बढ़ाकर और संभावित तीसरे मोर्चे में अहम् भूमिका के लिए अखिलेश ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.