अखिलेश ने बुलाई थी सहयोगी दलों की मीटिंग, नहीं पहुंचे चाचा शिवपाल
टीम इंस्टेंटखबर
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज गठबंधन दल के नेताओं की बैठक बुलाई थी. बैठक के लिए शिवपाल यादव, ओम प्रकाश राजभर, पल्लवी पटेल, राजपाल बालियान को आमंत्रित किया गया था. बैठक में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, आरएलडी विधायक दल के नेता राजपाल बालियान और अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन, पल्लवी पटेल की जगह सपा कार्यालय पहुचे मगर प्रगतिशील समाज पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव की गैरमौजूदगी रही
बताया जा रहा ही कि वे भरथना तहसील के नगला गांव में हो रही भागवत कथा में शामिल हैं. ऐसे में वो सपा के गठबंधन दलों की मीटिंग में शामिल नहीं रहे.
बैठक के बाद ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम राज्य में गरीबों का मुफ्त इलाज, आवारा-मवेशी और जाति जनगणना का समाधान चाहते हैं. हमने कहा था कि चुनाव के बाद ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी होगी और यह हो रहा है… मैं विपक्षी नेताओं पर पुलिस कार्रवाई (आधिकारिक वाहनों की जांच पर) को लेकर सीएम से मिलूंगा.”
गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में चाचा शिवपाल यादव को आमंत्रित नहीं किया गया था, जिसके बाद शिवपाल यादव की नाराजगी देखने को मिली थी. शिवपाल ने इस बात को लेकर काफी नाराजगी जताई थी कि उन्हें पार्टी कार्यालय की ओर से फोन नहीं किया गया.
शिवपाल यादव ने कहा था, “मुझे बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैंने सपा नेताओं से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. इन परिस्थितियों में मेरा विधायक दल की बैठक में जाना सही नहीं होगा.”