हरदोई में अखिलेश ने योगी-मोदी पर हल्ला बोला
टीम इंस्टेंटखबर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज हरदोई में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की एक संयुक्त रैली में प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने कहा कि पूरा मैदान लाल पीला रंग से भरा हुआ है। ये दो दलों का रंग है सोचो लखनऊ व दिल्ली में कैसे लोग लाल पीले हो रहे होंगे। उन्होंने कहा कि सपा सब रंगों को जोड़कर एक गुलदस्ता बनाने का काम कर रही है। एक रंग वाले लोग क्या प्रदेश के लोगों के जीवन मे खुशहाली लाएंगे। बदलाव के दौर में यूपी आज पीछे छूट गया है और आज लोग बदलाव चाहते है।
अखिलेश ने कहा, आज यूपी गरीबी में सबसे आगे हो गया है। प्रदेश के युवाओं के पास रोजगार नहीं है। इस सरकार में आज बहुत से युवा बेरोजगार हो गए है और लोगों का कारोबार भी ठप्प हो गया है। उन्होंने कहा कि सुना है भाजपा के राज में संडीला का लड्डू का कार्य भी बन्द हो गया। जब तक रोजगार नही होगा तो लड्डू कोई कैसे खा पायेगा।
महंगाई और किसानों के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मंहगाई से जीवन यापन करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि खाद की लाइन में लोग खड़े है और उन्हें खाद नही मिल पा रही है। भाजपा सरकार ने किसी किसान की आमदनी दोगुनी नहीं कर पाई। किसान खाद के लिए कतार में लग कर मर रहे हैं। अग्रेजो ने जलियांवाला बाग में आगे से गोली चलाई थी, इन लोगो ने पीछे से जीप चढ़ा कर किसानों को मार दिया। भाजपा के लोग केवल जीप और जीभ चलाने का काम करते हैं। किसान आने वाले विधान सभा चुनाव में सरकार बदल देंगे।
प्रदेश में अपने पिछले शासनकाल के कार्यों को गिनाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब सरकार में हम लोग थे तो देश के राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब हुआ करते थे, हमने कन्नौज में बिजली के लिए सोलर का प्लांट लगा दिया और राष्ट्रपति साहब ने प्लांट उद्घाटन किया था। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हरदोई को सबसे बड़ा पेप्सी प्लांट लगवाया था जबकि योगी सरकार में पिछले साढ़े चार वर्ष में कोई कारखाना नही लगा है।
दरअसल, सपा-सुभासपा की यह संयुक्त रैली महाराजा सल्हिय सिंह के 15वें मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित की गयी थी।