पेगासस मामले में अखिलेश भी कूदे, कर डाली JPC जांच की मांग
टीम इंस्टेंटखबर
पेगासस जासूसी विवाद को लेकर अब समाजवादी पार्टी ने भी केंद्र सरकार पर अपना हमला तेज कर दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कथित जासूसी कांड में जेपीसी जांच की मांग कर डाली है साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा.
अखिलेश ने सोमवार को कहा कि सपा जासूसी के सख्त खिलाफ है. यह जानना जरूरी है कि बीजेपी को लोगों का भारी समर्थन हासिल है, उसके बाद भी जासूसी कराने की बीजेपी को क्यों जरूरत पड़ी. हम इस जासूसी के लिए जेपीसी की मांग करते हैं.
गौरतलब है कि पेगासस spyware जासूसी मामले में सबसे पहले 38 भारतीय पत्रकारों के फोन को हैक करने का मामला सामने आया. इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया भर के करीब 180 पत्रकारों के नंबर को हैक किया गया. इसके बाद खबर आई कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और केंद्रीय मंत्री अश्वनि वैष्णव भी इजराइली पेगासस के निशाने पर थे.