रज़्ज़ाक पर टूटा आकाश
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ियों पर भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा जमकर बरसे हैं। उन्हें पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों का वो बयान बिल्कुल पसंद नहीं आया जिसमें उन्होंने कहा कि विश्व कप 2019 में भारत इंग्लैंड से जानबूधकर हारा था ताकि पाकिस्तान बाहर हो जाए। पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर पूर्व ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक ने चर्चा के दौरान यह दावा किया था कि भारत जानबूझकर इंग्लैंड से हार गया था ताकि पाकिस्तान आगे न जा सके। अब रज्जाके के इस बेतुक्के बयान पर आकाश चोपड़ा ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ”आज मैंने टी-शर्ट पहनी है जिसपर लिखा है- ”शर्म नहीं आती (Sharam (shame) not found)। उन्होंने कहा, ”थोड़ा सोचिए और कुछ शर्म करिए। वकार यूनिस आईसीसी के ब्रांड अंबेसेडर थे और उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान ऐसा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत ने जानबूझकर इस मैच को फेंक दिया है। सीरियसली।”
उन्होंने आगे कहा, ”विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अच्छी साझेदारी नहीं हो पाई। बेन स्टोक्स को यह शायद कुछ समझ नहीं आया। आखिर में धोनी बल्लेबाजी करते हुए धीमे हो गए थे तो शायद वह धोनी की अप्रोच को लेकर कंफ्यूज थे, लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि भारत जानबूझकर इस मैच को हारा था। पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी सरेआम कह रहे हैं कि भारत जानबूझकर हार गया और आईसीसी को ऐसे में उनपर जुर्माना लगाना चाहिए। आप ऐसा सोच भी कैसे सकते हैं? भारत के लिए उस समय ग्रुप स्टेज में शीर्ष स्थान हासिल करना अधिक महत्वपूर्ण था। भारत ने ग्रुप स्टेज में केवल एक मैच गंवाया था और वह इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए हुआ था।”
बता दें कि विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले सिर्फ एक मैच हारी थी. वो मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही था। 30 जून को खेले गए उस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी। बेयरस्टॉ के शानदार शतक की बदौलत भारत के सामने इंग्लैंड ने 338 रन का लक्ष्य रखा। बेयरस्टॉ ने 111 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने शतक लगाया था, वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी अर्धशतक लगाया था। लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम वो मैच 31 रन से हार गई थी।