आकाश चोपड़ा ने रवींद्र जडेजा को चुना भारत का ‘ऑल टाइम बेस्ट फील्डर’
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रवींद्र जडेजा समेत 5 खिलाड़ियों को ऑल टाइम बेस्ट भारतीय फील्डर चुना है। चोपड़ा ने इस फेहरिस्त में रवींद्र जडेजा के अलावा विराट कोहली, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह और कपिल देव को शामिल किया है।
अपने यूट्यूब चैनल ‘आकाशवाणी’ पर आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘जडेजा पूरी तरह से शानदार हैं, उनके पास एक रॉकेट आर्म है, उनके पास अभी विश्व क्रिकेट में सबसे अच्छी आर्म है। आप बस उनकी ग्राउंड कवरेज को देखें, वह स्लिप पर फील्डिंग करते हुए सर्वश्रेष्ठ नहीं है, लेकिन यह कुछ मायने नहीं रखता है।”
आक्रामक हरफनमौला रवींद्र जडेजा को विजडन मैगजीन ने 21वीं सदी का भारत का सबसे उपयोगी टेस्ट खिलाड़ी चुना है। जडेजा को 97.3 एमवीपी रेटिंग मिली है और वह दुनिया के दूसरे सबसे उपयोगी खिलाड़ी बने हैं। पहले स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। क्रिकविज के विश्लेषण के मुताबिक दुनिया के हर क्रिकेटर को मैच में उनके योगदान के आधार पर ‘एमवीपी रेटिंग’ दी जाती है।