एजाज़ यूनुस पटेल का परफेक्ट 10
तौक़ीर सिद्दीक़ी
क्रिकेट का खेल भी निराला है, शोहरत भी देता है और ज़िल्लत भी. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर न्यूज़ीलैण्ड को आज दोनों ही मिलीं। पहले बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज़ एजाज़ यूनुस पटेल ने पारी में 10 विकेट हासिल करने का ऐसा कारनामा कर दिखाया जो बहुत दुर्लभ है, फिर उसके बाद न्यूज़ीलैण्ड की पूरी टीम सिर्फ 62 रनों पर ढेर होकर टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ अपना मिनिमम स्कोर बनाया, जो किसी भी टीम के लिए एक शर्म की ही बात है। अब इसे न्यूज़ीलैण्ड या एजाज़ यूनुस पटेल की बदकिस्मती ही कहेंगे कि टीम के बल्लेबाज़ों की घटिया कारकर्दगी की वजह से जश्न का माहौल ग़म में बदल गया और अब कीवी टीम को अपनी शिकस्त साफ़ तौर पर नज़र आने लगी है, हालाँकि अभी मैच के पूरे तीन दिन बाक़ी हैं. चलिए पहले हम एजाज़ यूनुस पटेल की बात करते हैं.
एजाज़ पटेल ने वह कारनामा कर दिखाया जिसका सपना हर गेंदबाज़ देखता मगर यह वह ख्वाब है जिसकी ताबीर आज से पहले सिर्फ दो बार ही हुई है. आज एजाज़ पटेल ने वह मक़ाम हासिल किया जहाँ पर सिर्फ पहुंचा ही जा सकता है, उसके आगे नहीं जाया जा सकता क्योंकि एक पारी में सिर्फ 10 विकेट ही गिर सकते हैं. आज से पहले क्रिकेट की तारीख़ में सिर्फ दो गेंदबाज़ ही इस मक़ाम पर पहुँच सके हैं. 134 वर्षों की टेस्ट हिस्ट्री में सिर्फ दो बार यह कारनामा हुआ है, इसी से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि यह कितना दुर्लभ कारनामा है.
10 विकेट हासिल करने का कारनामा पहली बार 1956 इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर ने अंजाम दिया था. जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 51.2 ओवरों में 23 मेडन फेंककर सिर्फ 53 रन देकर 10 विकेट हासिल किये थे, दिलचस्प बात यह है कि जिम लेकर ने पहली पारी में 9 विकेट झटके थे यानी पूरे मैच में 19 विकेट। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो आजतक क़ायम है.
इसके बाद यह दुर्लभ कारनामा भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने अंजाम दिया। कुंबले ने फ़रवरी 1999 में दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में सभी दस विकेट चटकाकर टेस्ट इतिहास के महान गेंदबाज़ बन गए. कुंबले ने 26.3 ओवर फेंके जिसमें 9 मेडन रहे और 10 विकेट के लिए उन्होंने 74 रन खर्च किये।
और अब न्यूज़ीलैण्ड के एजाज़ यूनुस पटेल भी इन दो अज़ीम गेंदबाज़ों की क़तार में शामिल हो गए हैं। यह भी अजीब इत्तेफ़ाक़ है कि मुंबई में पैदा होने वाले एजाज़ पटेल ने यह मुनफ़रिद कारनामा मुंबई में ही अंजाम दिया।
एजाज़ पटेल का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था, जब वह आठ साल के थे, तब वो अपने परिवार के साथ न्यूज़ीलैण्ड चले गए. आपको बता दें कि एजाज़ पटेल ने पहले तेज़ गेंदबाज़ी को अपनाया, इसके बाद उन्होंने स्पिन गेंदबाज़ी शुरू की. न्यूज़ीलैण्ड की घरेलु क्रिकेट में एजाज़ पटेल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलते हैं। अक्टूबर 2018 में एजाज़ पटेल ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। अगले ही महीने में टेस्ट टीम में उन्हें मौक़ा मिल गया और पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट की दूसरी पारी में एजाज़ पटेल ने पांच विकेट लेकर अपनी पहचान बनाई। मई 2020 में न्यूजीलैंड क्रिकेट से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल गया.
एजाज़ पटेल ने अबतक 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने अभी तक कुल 39 विकेट हासिल किये हैं, यह उनका सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन है, इस प्रदर्शन से पहले एजाज़ पटेल तीन बार इनिंग में पांच विकेट हासिल कर चुके थे. इस कारनामे के बाद एजाज़ पटेल ने कहा कि ज़ाती तौर से यह मेरी जिंदगी के सबसे शानदार दिनों में से एक होगा और शायद हमेशा रहेगा। ’’
बेशक एजाज़ यूनुस पटेल का टेस्ट कैरियर अभी बहुत छोटा है, पर इनिंग में 10 विकेट की उन्होंने जो छलांग लगाईं है वह यक़ीनन उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी और भविष्य की अच्छी परफॉरमेंस से इस कारनामे पर मुहर लगाएगी।