गलवान घाटी की घटना को परदे पर उतारेंगे अजय देवगन
भारत चीन बॉर्डर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक महीने से देनों देशों के बीच काफी तनाव देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ चीन अपने कदम पीछे करने के लिए तैयार नहीं है तो वहीं गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों की वजह से देशभर में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने इन 20 शहीद जवानों को श्रद्धांजली देने के लिए गलवान घाटी हादसे पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी है।
तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, अजय देवगन गलवान वैली में हुए हमले पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। अभी तक फिल्म का नाम नहीं रखा गया है। ये फिल्म गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों की जिंदगी और उनके बलिदान को दिखाएगी। ये 20 जवान गलवान घाटी में चाइनीज सैनिकों के साथ लड़ाई करते हुए शहीद हो गए थे। अब तक फिल्म की कास्ट को फाइनल नहीं किया गया है। अजय देवगन फिल्म्स और सिलेक्ट मीडिया होल्डिंग एलपीपी मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे।