शरीर के हर अंग को नुकसान पहुंचाता है वायु प्रदूषण
लखनऊ ब्यूरो
इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया ने रविवार को लखनऊ के ताल कटोरा क्षेत्र में प्लेकार्ड के माध्यम से जागरूकता रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। रैली की शुरुआत जय जगत पार्क से मीना बेकरी तक निकाली गयी। रैली में बच्चे सभी को जागरूक करते चल रहे थे।
इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया की सदस्य गायत्री के नेतृत्व में बच्चों ने जय जगत पार्क में स्लोगन लिख प्लेकार्ड तैयार किया। “पटाखे जलाने से खुशिया नहीं बीमारी फैलती हैं” “वायु प्रदूषण जो तेजी से बढ़ रहा है, नई नई बीमारियाँ पैदा कर रहा हैं” “आओ हम सब मिलकर कसम ये खाये, वायु प्रदुषण को हम लखनऊ से दूर भगाये” जैसे संदेश देने वाले नारे और स्लोगन से लोगों का ध्यान इस ज्वलंत विषय पर दिलाया। बच्चों ने संदेश दिया कि यदि समय रहते हुए सभी मिल कर प्रदूषण के खिलाफ जंग नहीं लड़ते हैं तो आने वाले समय में लोगों को सांस लेना दूभर हो जायेगा। वायु प्रदूषण का सबसे अधिक असर बच्चों पर ही पड़ रहा है। बच्चे ही विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हो गये तो देश का भविष्य कौन संवारेगा।
वायु प्रदूषण का खतरनाक स्तर पर पहुंचना सभी के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी प्रदूषण में लगातार वृद्धि होती जा रही है और सरकार इसे रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है। यह बाते वायु प्रदूषण के प्रति लोगों में जाकरूकता लाने के लिए बच्चों द्वारा निकली गई रैली में इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया की युवा टीम लीडर शालिनी ने कही।
वही कार्यक्रम में इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया की समन्वयक पूजा ने कहा की बच्चों के शरीर के हर अंग को नुकसान पहुंचाता है वायु प्रदूषण। वैज्ञानिक कहते रहे हैं कि प्रदूषित इलाकों में रहने वाले लोगों में श्वास तथा अन्य रोगों का जोखिम बहुत ज्यादा होता है। वायु प्रदूषण मानव शरीर के प्रत्येक अंग को हानि पहुंचा सकता है। दूषित वायु से शरीर को सिर से पैरों तक हानि पहुंचती है। यह दिल व फेफड़ों की बीमारियों, डायबिटीज, डिमेंशिया, यकृत की समस्याओं एवं मूत्राशय के कैंसर, हड्डियों के शिथिल पडऩे और त्वचा तक को पहुंचने वाली हानि के लिए जिम्मेदार हो सकता है। बच्चे भी विषाक्त हवा से प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए वायु प्रदूषण को समाप्त करने के लिए हम सभी को मिलकर आगे आना होगा। जागरूकता रैली में जगह जगह लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। आज के अभियान में कृति, ज्योति, अनामिका, खुशबू, अंजलि, प्रियंका, शिवराज, सोनी, श्याम, जीतेन्द्र आदि शामिल रहे।