AIMIM ने साहिबाबाद से उतारा हिन्दू प्रत्याशी
टीम इंस्टेंटखबर
अपने भाषणों में अल्पसंख्यंकों की वकालत करने वाले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है जिसमें साहिबाबाद सीट पर पहला हिंदू उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा है.
गौरतलब है असदुद्दीन पर भाजपा मुस्लिमपरस्ती का आरोप लगाती रहती है वहीँ कांग्रेस उसे भाजपा की बी टीम कहती है. मीडिया रिपोर्ट अनुसार, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने साहिबाबाद सीट पर सपा के बागी पंडित मनमोहन झा उर्फ गामा को टिकट दिया है. माना जा रहा है कि उनके मैदान में आने से यहां मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.
मूलरूप से बिहार के रहने वाले मनमोहन झा दसवीं पास हैं. बेहद गरीब परिवार से होने के कारण वह छोटी सी उम्र में ही काम की तलाश में दिल्ली आ गए थे. इसके बाद से ही उनका राजनीतिक संघर्ष अब तक जारी है. अब से पहले समाजवादी पार्टी में जिला उपाध्यक्ष और साहिबाबाद विधानसभा के प्रभारी भी रह चुके हैं.
साहिबाबाद में गामा के नाम से प्रसिद्ध मनमोहन झा गाजियाबाद और साहिबाबाद क्षेत्र में अच्छी पकड़ मानी जाती है. यही वजह रही कि समाजवादी पार्टी में भी उनका राजनीतिक कद तेजी से बढ़ा. एआईएमआईएम की दूसरी सूची में आठ उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले एआईएमआईएम ने नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.
साहिबाबाद विधानसभा सीट पूरे प्रदेश में सबसे अधिक मतदाताओं वाली सीट है. यहां से वर्ष 2012 में जहां 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, वहीं पिछले चुनाव में 11 प्रत्याशी मैदान में थे. इससे पूर्व साहिबाबाद खेकड़ा विधानसभा का हिस्सा होता था, लेकिन नए परिसीमन के आधार पर वर्ष 2012 में हुए चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी के अमरपाल शर्मा ने बीजेपी के सुनील शर्मा को यहां से हराया.