AIADMK ने बीजेपी से तोड़ा नाता
दिल्ली:
तमिलनाडु में सहयोगी दलों ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच तनाव सोमवार को उस समय बढ़ गया जब क्षेत्रीय पार्टी ने यह कहते हुए भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया कि वह दिवंगत मुख्यमंत्री और उसके अन्य नेताओं का समर्थन नहीं करेगी। . अपमान सहन नहीं कर सकते.
एआईएडीएमके बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें केवल खुद को “प्रचारित” करने में दिलचस्पी है और इसलिए वे दिवंगत द्रविड़ नेता अन्नादुरई, ईवी रामास्वामी पेरियार और दिवंगत एआईएडीएमके नेता एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) और जे को निशाना बना रहे हैं। जयललिता.
इस संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने कहा कि द्रविड़ पार्टी को अपने विकास के साथ-साथ अन्नामलाई जैसे युवा नेता के बढ़ते कद से भी ‘समस्या’ है. अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी की नई दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के कुछ दिनों बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।
अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता डी. जयकुमार ने अन्नादुरई की आलोचना करने के लिए अन्नामलाई पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता दिवंगत मुख्यमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। अन्नामलाई ने पिछले दिनों दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता सहित अन्नाद्रमुक नेताओं के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणी की थी।
पूर्व मंत्री ने यहां भाजपा और उसकी राज्य इकाई के अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “अन्नामलाई अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन नहीं चाहते हैं, जबकि भाजपा कार्यकर्ता ऐसा चाहते हैं। क्या हमें अपने नेताओं की आलोचना बर्दाश्त करनी चाहिए? बीजेपी यहां कदम नहीं रख सकती. आप अपना वोट बैंक जानते हैं. आप हमारी वजह से जाने जाते हैं।”
जयकुमार ने कहा, ”हम अब अपनी (नेताओं) की आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकते। जहां तक गठबंधन की बात है तो ऐसा नहीं है. बीजेपी एआईएडीएमके के साथ नहीं है. इस संबंध में चुनाव के दौरान ही कोई निर्णय लिया जा सकता है। यह हमारा रुख है.” यह पूछे जाने पर कि क्या यह उनकी निजी राय है, जयकुमार ने कहा, ”क्या मैंने कभी आपसे उस क्षमता में बात की है?
मैं केवल वही बात करता हूं जो पार्टी तय करती है।’’ वर्ष 1972 में अन्नाद्रमुक की स्थापना करने वाले एमजीआर ने इसका नाम ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम रखा था। जयकुमार ने कहा कि अन्नादुरई एक सम्मानित व्यक्ति थे, जिन्होंने तमिलनाडु के विकास की शुरुआत की और ‘‘हम उनका सम्मान करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि गठबंधन से जुड़े घटनाक्रम में अन्नाद्रमुक के पास खोने के लिए कुछ नहीं था।
उन्होंने भाजपा के बारे में कहा, ‘‘वे हारे हुए हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि अन्नाद्रमुक के बिना भाजपा और अन्नामलाई का चुनावी प्रदर्शन बहुत खराब रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अन्नामलाई इतने बड़े नेताओं पर निशाना साधने से नहीं चूके तो उन्हें करारा जवाब दिया जायेगा।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अन्नामलाई के करीबी अमर प्रसाद रेड्डी ने कहा कि अन्नाद्रमुक, भाजपा और उसके प्रदेश प्रमुख की बढ़ती लोकप्रियता को सहन नहीं कर पार रही है और इसलिए उसने ऐसी घोषणा की है। रेड्डी ने कहा, ‘‘अन्नामलाई एक सिद्धांतवादी राजनीतिज्ञ हैं, वह भ्रष्टाचार या गलत नीतियों के लिए झुक नहीं सकते। वह सिर्फ किसी ऐतिहासिक घटना का जिक्र कर रहे थे।’’
उन्होंने कहा कि अन्नामलाई ने भी अन्नादुरई की काफी तारीफ की। रेड्डी ने कहा, ‘‘उन्हें भाजपा की प्रगति और पहचान तथा अन्नामलाई को युवाओं की प्रतिक्रिया पसंद नहीं है। संभवतः यह युग ऐसा है जहां हम नकली द्रविड़ विचारधारा से राष्ट्रवादी विचारधारा की ओर बढ़ रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की जड़ें बहुत मजबूत हो रही हैं और वे ‘‘एन मन, एन मक्कल’’ पदयात्रा के जरिए इतना बड़ा प्रभाव पैदा करने वाले 38 वर्षीय व्यक्ति की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं।’’ अन्नामलाई द्वारा अन्नादुरई की आलोचना को लेकर पिछले कुछ दिनों से अन्नाद्रमुक और भाजपा के बीच तीखी नोकझोंक जारी है।