अहमद शहजाद का बड़ा आरोप, जलते हैं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर
स्पोर्ट्स डेस्क
एक समय भारत के विराट कोहली से तुलना किये जाने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाडियों नए क्रिकेटरों से जलने का आरोप का लगाया है, अहमद शहज़ाद का कहना है कि पाकिस्तान के कुछ नामवर पूर्व क्रिकेटर नहीं चाहते कि कोई उनसे ज़्यादा नाम कमाए।
दरअसल, वकार ने 2016 में एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें उमर अकमल और अहमद शहजाद को घरेलू सर्किट में खेलने की सलाह दी गई थी, ताकि टीम में अपना स्थान फिर से हासिल किया जा सके. शहजाद इन रिपोर्ट से नाराज हैं क्योंकि उनका मानना है कि इन बातों पर सामने बैठकर चर्चा होनी चाहिए थी.
अहमद शहजाद ने कहा, ‘मैंने खुद रिपोर्ट नहीं देखी है, लेकिन पीसीबी के एक अधिकारी ने मुझे बताया कि मेरे बारे में भी टिप्पणी की गई है. पर मेरा मानना है कि इन बातों पर आमने-सामने चर्चा होनी चाहिए और मैं उस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं. फिर हम देखेंगे कि कौन सही है और कौन गलत. वकार के शब्दों ने मेरे करियर को आहत किया खासकर जब से मुझे अपना पक्ष रखने की अनुमति नहीं दी गई. यह एक सुनियोजित अप्रोच था.’
शहजाद ने आगे कहा, ‘मैंने यह पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगा कि कोहली का करियर आश्चर्यजनक रूप से आगे बढ़ा क्योंकि उन्होंने एमएस धोनी को पाया. लेकिन दुर्भाग्य से पाकिस्तान में आपकी सफलता को लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते. हमारे सीनियर खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर क्रिकेट की दुनिया में किसी को सफल होते देखना पचा नहीं पा रहे हैं. यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.’