अग्निपथ: रोहतक में छात्र ने लगाई फांसी
नई दिल्ली:
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में हरियाणा के रोहतक में इस योजना के विरोध में एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया। युवक ने रोहतक के पीजी हॉस्टल के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का नाम सचिन था। वह जींद जिले के लिजवाना गांव का रहने वाला है।
वहीँ कई जगहों पर विरोध प्रदर्शनों ने हिंसक रूप लिया है। बिहार में कई जगहों पर छात्र सड़कों पर उतर आए हैं जहां एक ट्रेन में आग लगा दी गई है। इधर, पलवल में हंगामा कर रहे छात्रों ने पुलिस की तीन गाड़ियां जला दीं।
यूपी में भी अग्निपथ योजना से नाराज छात्र सड़कों पर हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में ही प्रदर्शन किया। ये छात्र राजभवन तक मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं। उन्नाव के शुक्लागंज में युवकों ने मरहाला चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने हाथों में तख्तियां और पोस्टर लिए और रक्षा मंत्री और मोदी, योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए।