मुंबई पहुंची अग्निपथ की आग
मुंबई:
केंद्र सरकार सेना में शार्ट टर्म भर्ती को लकीर लाई गयी अग्निपथ योजना पर फैली विरोध की आग अब सपनों के शहर मुंबई भी पहुँच गयी है. आज यहाँ DYFI ने बॉम्बे IIT के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया और इस योजना को वापस लेने की मांग की.
वहीँ ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन ने भी सरकार से अग्निपथ योजना पर फिर से विचार करने का आग्रह किया है. फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने एक पत्र में कहा कि सेना और रेलवे में शॉर्ट टर्म नौकरी बिल्कुल उचित नहीं है. सेना और रेलवे का काम अग्निवीरों और रेलवीरों ने नहीं चल सकता.
सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुआ है. जहां बिहार में प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों में आग लगा दी. वहीं सिकंदराबाद में प्रोटेस्ट के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. इसके अलावा देश के और भी कई राज्यों में सरकारी योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने पर कई गिरफ्तारियां की जा चुकी है.