नई दिल्ली:
मोदी सरकार की सेना में शार्ट टर्म भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज आंदोलित छात्रों से शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने की अपील की है।

सोनिया गांधी के संदेश को पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने जारी किया जिसमें आंदोलन कर रहे छात्रों को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि मुझे दिख रहा है कि सरकार ने आपकी आवाज को अनसुना करते हुए सेना में नई भर्ती योजना की घोषणा की है जो पूरी तरह से दिशाहीन है। आपके साथ कई रक्षा विशेषज्ञों ने इस योजना पर कई सवाल उठाए हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है और इस योजना को वापस करवाने के लिए संघर्ष करने व आपके हितों की रक्षा करने का वादा करती है।

https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1538079906256814085

सोनिया गांधी ने कहा, हम एक सच्चे देशभक्त की तरह सत्य, अहिंसा, संयम व शांति के मार्ग पर चलकर सरकार के सामने आपकी आवाज उठाएंगे। अंत में उन्होंने छात्रों से अनुरोध करते हुए कहा, मैं आपके आग्रह करती हूं कि आप अपनी जायज मांगों के लिए शांतिपूर्ण व अहिंसक ढंग से आंदोलन करें। कांग्रेस आपके साथ है।