दिल्ली:
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर एक महीने से अधिक समय से धरना दे रहे पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया रेलवे में अपनी नौकरी पर लौट आए हैं. बता दें कि रविवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उन्होंने करीब 2 घंटे तक पहलवानों से बातचीत की। इसके बाद आज विरोध करने वाले पहलवानों ने यह कदम उठाया है।

उत्तर रेलवे मुख्यालय के रिकॉर्ड के मुताबिक हरिद्वार में हुए हंगामे के अगले ही दिन 31 मई को साक्षी बड़ौदा हाउस ऑफिस में अपनी नौकरी पर लौट आईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साक्षी ने नौकरी ज्वाइन करते ही रेलवे इंटर डिवीजन चैंपियनशिप को भी मंजूरी दे दी है. साक्षी, विनेश और बजरंग ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर कार्यरत हैं।

साक्षी ने भी ट्वीट कर साफ कर दिया है कि वह सत्याग्रह की लड़ाई से पीछे नहीं हटी हैं. रेलवे में अपनी जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ उनकी लड़ाई भी जारी रहेगी. ओलिंपिक मेडलिस्ट का कहना है कि इनमें से कोई भी पीछे नहीं हटेगा और न्याय की लड़ाई में पीछे नहीं हटेगा। न्याय मिलने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

दरअसल, भारत के दिग्गज पहलवानों ने बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस में केस दर्ज किया गया था। इसके बावजूद जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना जारी रहा। हालांकि बीते दिनों पुलिस से झड़प के बाद उन्हें जंतर मंतर से हटा दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद बजरंग, विनेश, साक्षी समेत कई पहलवानों का विरोध जारी रहा.