अस्थिर और अनिश्चित कारोबारी माहौल में चपलता और लचीलापन ज़रूरी: डॉ नायला रुश्दी
लखनऊ
आईआईएलएम अकैडमी आफ हायर लर्निंग लखनऊ ने 20 मई 2022 को ऑनलाइन राष्ट्रीय सम्मेलन “द नेक्स्ट नॉर्मल- बिल्डिंग एजाइल सस्टेंनबेल एवं इनेबल्ड आर्गेनाइजेशन 2022 का आयोजन किया I आईआईएलएम अकैडमी आफ हायर लर्निंग लखनऊ के निदेशक डॉ नायला रुश्दी और सम्मेलन के संचालक संरक्षक ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया I
उन्होंने अस्थिर और अनिश्चित कारोबारी माहौल में चपलता और लचीलापन के महत्व पर प्रकाश डाला I डीन एवम सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ शीतल शर्मा ने कोविड-19 परिवर्तनों के लिए सक्रिय रूप से अनुकूलन के महत्व के बारे में बताया I डॉक्टर प्रकाश सिंह प्रोफेसर आईआईएम लखनऊ मुख्य अतिथि और उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता ने वर्तमान आर्थिक और सामाजिक समस्याओं के समाधान प्रदान करने के लिए सही प्रश्न पूछने की प्रासंगिकता पर चर्चा की.
ई भारत के विभिन्न हिस्सों के 30 से अधिक शोधकर्ताओं ने दोपहर के भोजन से पहले दो समानांतर तकनीकी सत्रों और दोपहर भोजन के बाद एक तकनीकी सत्र में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए I डॉ मनीषा सेठ एसोसिएट प्रोफेसर जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट ने लखनऊ मानव संसाधन व्यवसाय स्थिरता और प्रबंधन शिक्षा पर तकनीकी सत्र की अध्यक्षता कर रही थी I डॉक्टर सलीम शमशेर प्रोफ़ेसर एनएमआईएमएस, मुंबई आधुनिक तकनीकी सत्र के अध्यक्ष थे I
डॉ अभिनव चंदेल एसोसिएट प्रोफेसर चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मार्केटिंग पर तकनीकी सत्र के अध्यक्ष थेI समापन सत्र का समापन अतिथि डॉ उत्कर्ष सिंह सहायक प्रोफेसर आईआईएम, काशीपुर के संबोधन के साथ हुआ I सम्मेलन के संयोजक डॉ विभूति गुप्ता ने सम्मेलन के दौरान बौद्धिक विचार विमर्श को शामिल करते हुए सम्मेलन रिपोर्ट प्रस्तुत की, प्रतिभागियों को प्रस्तुतीकरण, प्रमाण पत्र और सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार प्रदान किए गए I आयोजन समिति की सदस्य डॉ नेहा तिवारी ने धन्यवाद प्रस्तुत किया I