तीन दिन बाद लखनऊ में 900 से नीचे आया कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
एजाजुल हसन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण अपने शबाब पर है, आज नए केसों की संख्या 900 से मामूली नीचे रही| वहीँ कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी आज कई दिनों बाद थोड़ी कमी दर्ज हुई | शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 34 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है|
लखनऊ में आज मिले 887 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 34333 हो चुकी है, इसमें 8661 लोग अभी भी उपचाराधीन हैं जबकि 25211 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चूका है|
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज शहर में कोरोना संक्रमण से 08 लोगों की मौत हुई, इसी के साथ ही लखनऊ में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 461 हो चुकी है| 853 लोगों को आज डिस्चार्ज किया जा चूका है|