राहुल की घोषणा के बाद केजरीवाल ने भी कहा, गुजरात में बहाल होगी पुरानी पेंशन स्कीम
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज सुबह ट्वीट के द्वारा गुजरात में पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया था। उनके इस ट्वीट के बाद ान आम आदमी पार्टी भी कहा है कि सरकार बनने पर वो भी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेगी। दरअसल आम आदमी पार्टी के संयोजक जो आज फिर गुजरात के दौरे पर हैं, अपनी गारंटियों के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कहा कि गुजरात में AAP की सरकार बनते ही सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी, हालाँकि अभी तक AAP और बीजेपी इस मुद्दे पर चुप्पी साढ़े हुए थे लेकिन राहुल गाँधी के ट्वीट ने शायद केजरीवाल को ऐसा बोलने के लिए मजबूर कर दिया। इससे पहले आज गुजरात पहुँचने पर केजरीवाल का स्वागत “मोदी-मोदी” के नारों के साथ हुआ.
अपनी इस नयी गारंटी की घोषणा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के सरकारी कर्मचारी दुखी पेंशन योजना को लेकर काफी दुखी हैं.लेकिन हमारी गारंटी है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद गुजरात में पुरानी पेंशन स्कीम लागू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पंजाब की मान सरकार ने भी कल ही OPS लागू करने का निर्णय लिया है.केजरीवाल ने कहा कि हम गुजरात के सरकारी कर्मचारियों से एक मौका देने की मांग कर रहे हैं.
पंजाब के मोहाली की चंडीगढ़ युनिवेर्सिटी में MMS लीक काण्ड को विरोधियों की साज़िश बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि ये पंजाब को और आप सरकार को बदनाम करने की साज़िश है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बड़ी ईमानदारी के साथ काम कर रही है, इस मामले में भी त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीँ जर्मनी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को नशे की हालत में विमान से उतारने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये भगवंत मान को बदनाम करने की कोशिश है.