राहुल के बाद TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन से भी धक्कामुक्की, ज़मीन पर गिरे
हाथरस : कल राहुल गाँधी के बाद आज तृणमूल कांग्रेस के नेता और सांसद डेरेक ओ’ब्रायन हाथरस में पुलिस से धक्कामुक्की के दौरान ज़मीन पर गिर पड़े | डेरेक ओ’ब्रायन गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे| शुक्रवार को पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे तृणमूल के कुछ सांसदों को यूपी पुलिस ने रोक लिया है| इस दौरान धक्का-मुक्की में डेरेक ओ’ब्रायन नीचे गिर पड़े| तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को यूपी पुलिस ने पीड़िता के गांव से डेढ़ किलोमीटर पहले ही रोक लिया|
TMC के यह नेता आये थे मिलने
तृणमूल सांसदों के इस ग्रुप में डेरेक ओ’ब्रायन, काकोली घोष दस्तीदार, प्रतिमा मोंडल और (पूर्व सांसद) ममता ठाकुर हैं| ये नेता दिल्ली से हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे|
डेढ़ किलोमीटर पहले ही पुलिस ने रोका
रोके गए सांसदों ने कहा, ‘हम शांति से हाथरस की ओर बढ़ रहे हैं पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी सांत्वना देने जा रहे हैं| हम अलग-अलग यात्रा कर रहे हैं और सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं| हमने कोई हथियार नहीं लिए हैं, हमें रोका क्यों गया है? कैसा जंगलराज है कि यहां निर्वाचित सांसदों को एक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है| अभी हम पीड़िता के घर से बस 1.5 किलोमीटर की दूरी पर हैं| हम पुलिस अधिकारियों को समझा रहे हैं कि हम ये दूरी पैदल भी तय कर सकते हैं| ‘