पंत के बाद थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद जारानी भी कोरोना संक्रमित, साहा isolate: रिपोर्ट
अदनान
नई दिल्ली। इंग्लैंड दाैरे पर गई भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (rishabh pant) कोरोना संक्रमित पाए गए थे, अब खबर आ रही है कि टीम की एक और सदस्य कोरोना की चपेट में आया है। हालांकि यह कोचिंग स्टाफ का सदस्य थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद जारानी (dayanand zarani) है। अब इस शख्स को आइसोलेट कर दिया है। खबर है कि ज़ारानी के संपर्क में आने वाले दूसरे विकेट कीपर रिधिमान साहा (ridhiman saha) को भी isolate कर दिया गया है.
इसके अलावा तीन कोचिंग असिस्टेंड को भी सावधानी बरतने को कहा गया है और वह क्वारंटाइन में हैं। अब कुल मिलाकर 4 सदस्य ऐसे हो गए हैं जो टीम में शामिल होने के लिए डरहम में नहीं जा सकेंगे। टीम इंडिया आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद से इंग्लैंड में ही माैजूद है। टीम अब 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 4 अगस्त से इंग्लैंड में काम करेगा।
इससे पहले पंत की खबर ने हड़कंप मचा दिया था। पंत 29 जून को यूरो कप 2020 का मैच देखने के लिए वेम्बली स्टेडियम गए थे। इस दाैरान वह भीड़ के बीच माैजूद दिखे, जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं। हालांकि जिन दोस्तों के साथ वह मैच देखने गए थे उसमें कोई भी भारतीय टीम का का सदस्य नहीं था। पहले यह भी बताया जा रहा था कि भारत के दो खिलाड़ी कोरोना की गिरफ्त में आए हैं, लेकिन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ट्वीट कर साफ कर दिया था कि सिर्फ एक ही खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आया है, जबकि बाकी खिलाड़ी उसके संपर्क में नहीं आए। यानी कि पंत ने खुद को पहले से ही आइसोलेट कर लिया था।