दूध के बाद जूस और कोल्ड ड्रिंक, अमूल ने लांच किया ट्रू सेल्जर
प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने इनोवेटिव व स्वास्थ्यवर्धक पेय ‘अमूल ट्रू सेल्जर’ पेश किया है. इसमें दूध के अलावा फलों के रस और कार्बोनेटेड शीतल पेयों की तरह फिज का इस्तेमाल किया गया है. अमूल ने एक बयान में कहा कि भारत में यह पहली बार है, जब सेल्जर लॉन्च किया गया है. अमूल ट्रू सेल्जर, फिलहाल नींबू और संतरे के दो स्वादों में उपलब्ध है.
अमूल ने बयान में कहा कि ट्रू सेल्जर की 200 मिलीलीटर बोतल की कीमत 15 रुपये रखी गयी है. ऑरेंज सेल्जर में 10 फीसदी संतरे का रस होता है. इसमें कोई आर्टिफीशियल रंग या स्वाद नहीं है और सिर्फ 10 फीसदी एडेड शुगर है. इसी तरह, लेमन सेल्जर में 5 फीसदी नींबू का रस, 9 फीसदी एडेड शुगर है और कोई आर्टिफीशियल रंग या स्वाद नहीं है.
सभी आयु वर्ग के लोग अमूल ट्रू सेल्जर का सेवन कर सकते हैं. दोनों फ्लेवर्स को अभी गुजरात के बाजार में उतारा गया है. अमूल जल्द ही इसके कोला, जीरा और एप्पल जैसे कई नए वेरिएंट लॉन्च करेगी. सभी असली फलों से बने होंगे और पेट बोतलों में मिलेंगे. सारे फ्लेवर्स को स्मार्ट कैन पैकेजिंग में भी लॉन्च किया जाएगा.
बयान में कहा गया कि अमूल ट्रू सेल्जर में डेयरी, फलों के वास्तविक रस और फिज है. यह केवल पानी और चीनी से कहीं ज्यादा है, जिसे हर ब्रांड भारतीय ग्राहकों को बेच रहा है. अमूल का कहना है कि वैश्विक स्तर पर सेल्जर्स जूस और दिलचस्प फ्लेवर्स का मिश्रण होते हैं. यह पश्चिमी देशों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कैटेगरी बनकर उभरे हैं.