लखनऊ के बाद कानपूर में पलटी एक और ट्रैक्टर-ट्रॉली, 25 श्रद्धालुओं की मौत
कानपूर:
अभी पिछले हफ्ते लखनऊ के इटौंजा इलाके में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी थी जिसमें 10 मौतें हुई थीं वहीँ आज कानपुर जिले के घाटमपुर में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में पलट गई. इस हादसे में 25 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी पहुंच गए. पुलिस टीम स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. घायलों को तालाब से निकाल कर पास की सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 40 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे. ये सभी फतेहपुर जिले के चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन कर वापस अपने गांव कोरथा जा रहे थे. वापस लौटते समय घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में गंभीरपुर गांव के पास सड़क किनारे एक तालाब में इनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटते ही चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पहुंच गए.
लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. जानकारी होने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए. पुलिस स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. घायलों को पास की सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं हादसे में 25 शव अभी तक बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अन्य श्रद्धालुओं के भी दबे होने की आशंका है.
घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा है. एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह और घाटमपुर एसओ मौके पर मोर्चा संभाले हुए हैं. एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को कानपुर के हैलट अस्तपाल रेफर किया जा रहा है.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.”