कानपूर के बाद अब कन्नौज के इत्र कारोबारी के घर पर विजिलेंस टीम का छापा
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक इत्र कारोबारी के घर जीएसटी की विजिलेंस टीम के छापे की जानकारी मिल रही है. जानकारी के मुताबिक कन्नौज शहर के होली मोहल्ला स्थिल बड़े इत्र कारोबारी रानू मिश्रा के घर और कारखानों में विजिलेंस टीम जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार रानू मिश्रा, पान मसाला और नमकीन बनाने वाला कंपनियों को इत्र कंपाउंड की सप्लाई करते हैं. कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के बाद ये दूसरी कार्रवाई है. बता दें कि पियूष जैन वह नहीं जिनका ज़िक्र कल से मीडिया और सोशल मीडिया में समाजवादी पार्टी के नेता के रूप में किया जा रहा है.
कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापमारी में नोटो की गिनती पूरी हो गई है. पैसों को बक्सों में भरकर कंटेनर से ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बेटों को लेकर टीम कन्नोज पहुंची है. जहां वो गुरुवार को सील किए मकान का ताला खोलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर चुकी है.
गुरुवार को जीएमटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय और आयकर विभाग की टीम ने कन्नोज में इत्र कारोबार पीयूष जैन के कानपुर वाले घर पर छापा मारा था. इस दौरान अलमारियों में पैसे मिले कि नोट गिनने के लिए मशीने बुलाई गईं. कुल आठ मशीनों के जरिए पैसे गिने गए.
भाजपा की ओर पियूष जैन को समाजवादी पार्टी से जोड़ा जा रहा था जबकि उनका दूर दूर तक इस रेड से कोई सम्बन्ध नहीं है, यह कोई अन्य व्यक्ति है मगर भाजपा की ओर से इसे राजनीतिक रंग देने की पूरी कोशिश की गयी, इससे लगता है कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए कहाँ तक जा सकती है.