भाजपा के येद्दियुरप्पा के बाद कांग्रेस के सिद्धारमैया भी कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली: कर्नाटक में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) भी कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा है कि हाल में उनके संपर्क में जो लोग आए हैं, वे लक्षणों पर नजर रखें और खुद को क्वारंटाइन कर लें।
अस्पताल में भर्ती
सिद्धारमैया ने साथ ही बताया है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिद्धारमैया को मणिपाल अस्पताल (manipal hospital) में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में बताया कि उनकी हालत स्थिर है। इससे पहले रविवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (yediyurappa) कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद कल यानी सोमवार को उनकी बेटी भी संक्रमित पाइ गईं। साथ ही येदियुरप्पा के 7 स्टाफ भी कोरोना संक्रमित मिले।
येदियुरप्पा का चल रहा है इलाज
येदियुरप्पा का इलाज बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में चल रहा है। यहीं इनकी बेटी भी भर्ती हैं। अस्पताल ने बताया है कि येदियुरप्पा को ‘बहुत मामूली खांसी है और उनके सीने में कोई जमाव नहीं है।’