कोलकाताः
वंदे भारत एक्सप्रेस भी कहीं न कहीं सुर्ख़ियों में बनी रहती है, आये दिन उसके साथ जानवर पन्गा लिए रहते हैं और इंसानों ने पंगा ले लिया है. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर मालदा स्टेशन के पास कुछ लोगों ने पथराव किया है. इस पथराव में मुख्य दरवाजे का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

घटना पर पूर्वी रेलवे ने कहा, “2 जनवरी को लगभग शाम 17.50 बजे (T.N.22302) सूचना मिली कि वंदे भारत एक्सप्रेस के कुमारगंज स्टेशन के पार करने के बाद कोच नंबर C13 पर पथराव किया गया। नतीजतन दरवाजे का शीशा टूट गया। ट्रेन के एस्कॉर्ट में आरपीएफ पोस्ट डी-शेड MLDT के आर्म्स के साथ 1 एएसआई और 4 कर्मचारी थे। रेलवे ने बताया कि पथराव की वजह से ट्रेन लेट नहीं हुई।

दक्षिण बंगाल को उत्तर बंगाल से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की औपचारिक शुरुआत 30 दिसंबर 2022 को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में हावड़ा (Howrah) से की गई थी। जिसे बाद में पीएम मोदी ने भी हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया। घटना के कारण उसमें सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।