अमरीका के बाद ब्रिटेन ने भी लगाया चीनी कंपनी Huawei पर प्रतिबन्ध
लंदन। हांगकांग और दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन के साथ कई देशों का तनाव जारी है। इसके अलावा सीमा विवाद को लेकर भी भारत समेत कई देशों के साथ बीजिंग का तनाव है। ऐसे में कई देश चीन के साथ सख्ती से पेश आ रहे हैं।
इसी कड़ी में हांगकांग (hongkong) मुद्दे पर जारी तनाव को लेकर अमरीका ने चीनी कंपनी Huawei पर प्रतिबंध लगा दिया तो वहीं अब ब्रिटेन ने भी सख्त रूख अपनाते हुए Huawei को बैन कर दिया है। ब्रिटेन में 5 जी नेटवर्क बनाने को लेकर हुवावे (Huawei) के साथ करार हुआ था।
ब्रिटिश सरकार (british government) ने टेलिकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि वे 2027 तक 5जी नेटवर्क से Huawei के सभी उपकरणों को हटा दें। बता दें कि इससे पहले अमरीका ने सख्त फैसला लेते हुए Huawei के सभी उपकरणों को प्रतिबंधित कर दिया है।
आपको बता दें कि चीनी कंपनी Huawei पर डेटा चोरी और गुप्त सूचनाओं को लीक करने का आरोप लगा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (boris jhonson) की अध्यक्षता में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (national security council) की बैठक की गई। इसी बैठक में ये फैसला लिया गया कि देश में 5जी नेटवर्क के निर्माण में चीनी कंपनी की भागीदारी को खत्म किया जाएगा।
ब्रिटिश सरकार ने यह फैसला नेशनल साइबर सिक्योरिटी काउंसिल के रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद लिया है। सरकार ने अपने फैसले में देश के सभी टेलिकॉम कंपनियों से कहा है कि वे 2027 तक 5जी नेटवर्क से Huawei के सभी उपकरणों को हटा दें।