15 दिन बाद कोरोना संक्रमण के नए मामले 2.50 लाख के कम
नई दिल्ली: सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में धीरे-धीरे कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है। शनिवार को देश में कोविड-19 के 2,40,766 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना ने 3,736 लोगों की जान ले ली।
देश में 35 दिन बाद नए मामलों का आंकड़ा 2.5 लाख के नीचे आया है। इससे पहले 16 अप्रैल को 2,34,002 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।इस दौरान 3,54,825 लोग ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1,17,877 की गिरावट देखी गई।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 21,23,782 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 32,86,07,937 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
सर्वाधिक प्रभावित राज्यों के आंकड़ें
- तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,873 नए मामले, 25,776 रिकवरी और 448 मौतें हुई हैं।
- कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 31,183 नए कोविड-19 मामले, 61,766 रिकवरी और 451 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 26,133 लोग पॉजिटिव पाए गए। 40,294 लोग ठीक हुए और 682 लोगों की मौत हो गई।
- आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 19,981 नए कोरोना मामले, 18,336 रिकवरी और 118 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
- पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,863 नए मामले, 19,202 रिकवरी और 154 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
- उत्तर प्रदेश में शनिवार को 5,964 लोग संक्रमित पाए गए। 17,540 लोग ठीक हुए और 218 लोगों की मौत हो गई।
- बिहार में पिछले 24 घंटे में 4375 नए पॉजिटिव मिले और 8676 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं लेकिन 103 लोग जिंदगी की जंग हार गए ।
- छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4,328 नए मामले, 9,631 डिस्चार्ज और 103 मौतें हुई हैं।
- गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,205 नए मामले सामने आए हैं, 8,445 रिकवरी और 54 मौतें हुई हैं।
- मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,844 नए मामले, 9327 रिकवरी और 89 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
- उत्तराखंड में एक दिन में कोरोना के 2,903 नए मामले सामने आए हैं, कोरोना से 8,164 ठीक हुए और 64 मौतें हुई हैं।
- दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2,260 लोग पॉजिटिव पाए गए। 6,453 लोग ठीक हुए और 182 लोगों की मौत हो गई।