दिल्ली:
श्रद्धा वालकर के शरीर के 35 टुकड़ों के मुकाबले आफताब पूनावाला के 70 टुकड़े करने की नीयत से आज एक दर्जन से ज़्यादा हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने उसपर उस वक्त जानलेवा हमला करने का प्रयास किया जब पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद पुलिस उसे वापस तिहाड़ जेल ले जा रही थी. बहरहाल पुलिस की मुस्तैदी से हमलावर अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सके. हमला करने आये 15 लोगों में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक आफताब सोमवार शाम जैसे ही एफएसएल कार्यालय के बाहर वैन में सवार होकर निकला, तभी हमलावर तलवारें लेकर उसकी तरफ दौड़े, उनके पास 5 तलवारें थीं. दिल्ली पुलिस को भी कुछ पल तक कुछ समझ में नहीं आया.

इस बीच गिरफ्तार किये गए एक हमलावर निगम गुर्जर ने कहा कि उसे आफताब को काटना था. हम गुरुग्राम से 15 लोग आए थे और वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे थे. हम लोग सुबह से लैब के बाहर रैकी करते रहे. निगम गुर्जर ने पुलिस पूछताछ में कहा कि आफताब के 70 टुकड़े करने आए थे. उसने कहा कि आफताब ने हमारी-बहन बेटी के 35 टुकड़े किए थे. ये सभी लोग कार से आए थे.पुलिस ने एक मारुति कार को बरामद कर लिया है. पुलिस को बरामद कार में हथौड़ा, विकेट, तलवारें मिली हैं.

पुलिस का कहना था कि वज्र वाहन के सामने अचानक कार आ गई. जैसे ही पुलिस का वज्र वाहन रुका तो इन लोगों ने वज्र वाहन को घेर लिया और गेट खोल दिया. तब तक एक पुलिसकर्मी ने जांबाजी दिखाई और राइफल लेकर सामने आ गया. पुलिस कर्मी ने ललकारा और कहा कि अगर वज्र वाहन का गेट खोला तो फायरिंग करनी पड़ेगी. इस बीच, वज्र वाहन में आगे बैठा सिपाही भी रिवॉल्वर लेकर नीचे आ गया और उसने भी हवाई फायरिंग के लिए चेताया. पुलिसकर्मियों के सामने अड़ जाने की वजह से हमलावर थोड़ा सहमे. इस बीच, वज्र वाहन आगे बढ़ गया और आफताब को हमलवारों से बचा लिया गया.