अफ़ग़ानिस्तान की स्कॉटलैंड पर बहुत बड़ी जीत
दुबई में खेले जा रहे टी20 विश्वकप का 17वां मैच शारजाह के मैदान पर अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड की टीम के बीच खेला गया, जहां अफ़ग़ानिस्तान ने 130 रनों की बड़ी जीत हासिल की। अफगानिस्तान की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और नजीबुल्लाह की अर्धशतकीय पारी के दम पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में रनों का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम महज 60 रन पर सिमट गई।
अफगानिस्तान की टीम के लिये इस मैच में मुजीब उर रहमान ने 5 विकेट चटकाये तो वहीं पर राशिद खान ने भी 4 विकेट हासिल किये। जहां मुजीब उर रहमान ने अपने एक ओवर में 3 विकेट हासिल कर स्कॉटलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया तो वहीं पर राशिद खान ने 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर स्कॉटलैंड को समेट दिया। 60 रन के स्कोर पर ऑल आउट होने के साथ ही स्कॉटलैंड की टीम ने टी20 विश्वकप का बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया तो वहीं पर अफगानिस्तान की टीम ने बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अफगानिस्तान की टीम ने इस मैच में 130 रनों की बड़ी जीत हासिल की और टी20 विश्वकप के इतिहास में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टीम की फेहरिस्त में साउथ अफ्रीका के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर काबिज हो गई है। टी20 विश्वकप के इतिहास में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है जिन्होंने 2007 में केन्या के खिलाफ 172 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने साल 2009 में स्कॉटलैंड की टीम के खिलाफ ही 130 रनों से जीत हासिल की थी। अफगानिस्तान की टीम ने भी स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराकर खुद को दूसरे पायदान पर पहुंचा दिया है। वहीं इस फेहरिस्त में इंग्लैंड का भी नाम शामिल है जिसने अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2012 में 116 रनों से जीत हासिल की थी।
अफगानिस्तान के लिये टी20 विश्वकप के पहले मैच में विकेटों का पंजा खोलने वाले मुजीब उर रहमान इस टूर्नामेंट में 5 विकेट हॉल लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गये हैं। इतना ही नहीं वह अफगानिस्तान के लिये यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने, जिसकी वजह से उन्हें पहला टी20 विश्वकप मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। मुजीब ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 20 रन देकर 5 विकेट हासिल किये और टी0 विश्वकप के इतिहास में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे गेंदबाज बन गये हैं। इस फेहरिस्त में श्रीलंका के अजंता मेंडिस (6/8 बनाम जिम्बाब्वे,2012) का नाम सबसे ऊपर काबिज है तो वहीं पर नीदरलैंडस के एहसान मलिक (5/19 बनाम साउथ अफ्रीका, 2014) दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इस फेहरिस्त में लसिथ मलिंगा (5/31 बनाम इंग्लैंड, 2012), शाहिद अफरीदी (4/11 बनाम नीदरलैंडस, 2009) और मिचेल सैंटनर (4/11 बनाम भारत, 2016) का नाम भी शामिल है।
अफगानिस्तान के लिये टी20 विश्वकप में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अब मुजीब उर रहमान टॉप पर पहुंच गये हैं तो वहीं पर राशिद खान (2.2 ओवर 4/9) दूसरे नंबर पर काबिज हो गये हैं। इस फेहरिस्त में मोहम्मद नबी (4/20) तीसरे पायदान पर काबिज हैं।
गौरतलब है कि स्कॉटलैंड की इस पारी में उसके 9 बल्लेबाज बोल्ड या एलबीडब्लयू के रूप में आउट हुए हैं जो कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है। मुजीब उर रहमान ने अपने 5 विकेट में से 3 विकेट बोल्ड और 2 विकेट एलबीडब्लयू के जरिये चटकाये तो वहीं पर राशिद खान ने एक एलबीडब्लयू और 3 बोल्ड विकेट अपने नाम किये। वहीं यह सिर्फ दूसरी बार ही हुआ है जब किसी अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के मैच की एक पारी में 5 खिलाड़ी एलबीडब्लयू हुए हैं। इससे पहले यह कारनामा इसी साल श्रीलंका बनाम नीदरलैंडस के बीच खेले गये मैच में देखने को मिला था।