अफ़ग़ानिस्तान: नई सरकार में मिलेगी महिलाओं को भागीदारी, तालिबान का एलान
टीम इंस्टेंटख़बर
अफगानिस्तान में सत्ता पलट के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विश्व समुदाय की चिंताओं के बीच आज इस्लामिक एमिरात के सांस्कृतिक आयोग के एनामुल्लाह ने एक टीवी चैनल पर यह ऐलान किया कि अफगानिस्तान की नई सरकार में महिलाओं को भी भागीदारी मिलेगी, इसके साथ ही तालिबान ने आम माफ़ी का भी एलान किया।
तालिबान के एक अधिकारी ने अफगानिस्तान में सभी के लिए ‘आम माफी’ का ऐलान करते हुए महिलाओं से सरकार में शामिल होने की गुजारिश की. इस्लामी अमीरात संस्कृति आयुक्त के सदस्य ईनामुल्लाह समनगनी ने मंगलवार को अफगान के सरकारी टीवी पर यह टिप्पणी की जो अब तालिबान के कब्जे में है. उन्होंने कहा, इस्लामी अमीरात नहीं चाहता है कि महिलाएं पीड़ित हों.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के लिए तालिबान इस्लामी अमीरात का इस्तेमाल करता है.
समनगनी ने कहा, सरकार का ढांचा पूरी तरह से साफ नहीं है, लेकिन हमारे तजुर्बे के आधार पर, इसमें पूर्ण इस्लामी नेतृत्व होना चाहिए और सभी पक्षों को इसमें शामिल करना चाहिए. उन्होंने लोगों से काम पर लौटने का आग्रह किया गया है.
तालिबान ने कहा है कि टीवी चैनल पर महिला न्यूज प्रेजेंटर द्वारा खबर दिखाए जाने से उसे कोई आपत्ति नहीं है. यही वजह है कि टोलो न्यूज की महिला न्यूज प्रेजेंटर को न्यूज पढ़ते हुए देखा गया. दरअसल, तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से देश में भय का माहौल है.
वहीं, काबुल में लड़ाई और किसी भी तरह से युद्ध अपराध की खबर नहीं है. मगर काबुल के निवासियों के बीच डर का माहौल है और वे घरों के भीतर छिपे हुए हैं.