अफगानिस्तान: गुरुद्वारे से हटाया गया निशान साहिब तालिबानियों ने वापस लगाया
टीम इंस्टेंटखबर
अफगानिस्तान के पख्तिया प्रांत में थाला साहिब गुरुद्वारे से उठाए गए निशान साहिब को तालिबानियों ने फिर वापस रख दिया है. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद तालिबान ने यह कदम उठाया.
अफगानिस्तान में इन दिनों तालिबान का आतंक जारी है. इसी बीच बीते शुक्रवार को यहां तालिबान द्वारा पख्तिया प्रांत के गुरुद्वारे से निशान साहिब हटाने का मामला सामने आया था.
बताया जा रहा है कि भारत और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद तालिबान के अफसर और लड़ाके वहां गए थे और उन्होंने निशान साहिब को वापस वहां रख दिया. भारतीय विश्व फोरम के चेयरमैन पुनीत सिंह चंडोक ने यह जानकारी दी.
चंडोक ने बताया कि उन्हें हाल ही में गुरुद्वारे के स्थानीय केयर टेकर ने जानकारी दी कि गुरुद्वारे की छत पर निशान साहिब को पूरे सम्मान के साथ वापस रख दिया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को तालिबान के कुछ अफसर और लड़ाके गुरुद्वारे पहुंचे थे. उन्होंने तुरंत निशान साहिब को वापस रखने का आदेश दिया.