अफगानिस्तान: हेरात शहर पर भी तालिबान का क़ब्ज़ा
टीम इंस्टेंटख़बर
सुबह खबर मिली थी कि तालिबानी लड़ाकों ने गज़नी शहर पर पूरी तरह कब्ज़ा कर लिया है और अब खबर आ रही कि है कि अफगानिस्तान के तीसरे सबसे बड़े शहर हेरात पर तालिबान ने क़ब्ज़ा कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तालिबानियों ने हेरात जेल में बंद एक हजार खूंखार अपराधियों को भी छुड़ा लिया है.
तालिबान पहले ही कंधार पर अपना कब्जा जमा चुका है. इसके अलावा अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से सटे इस्लाम-काला क्षेत्र पर भी तालिबान का कब्जा हो गया है. बता दें कि इस्लाम काला क्षेत्र अफगानिस्तान और ईरान के बीच एक प्रमुख व्यपारिक क्षेत्र है जिस पर तालिबानियों ने कब्जा कर लिया है.
इतना ही नहीं तालिबानी हमलों के चलते अब तक डेढ लाख से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंधार के 22 हजार परिवार ऐसे हैं जिन्होंने खूनखराबे के चलते मजबूरीवश पलायन कर लिया है.