अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान के झंडे का विरोध जारी, असदाबाद में दो लोगों की मौत
टीम इंस्टेंट ख़बर
असदाबाद में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने वाली भीड़ पर तालिबान द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम दो लोग मारे गए हैं।
अलजज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार “काबुल में भी झंडे से जुड़े कुछ अलग-अलग विरोध थे, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं, तालिबान लड़ाकों के पीछे सड़कों पर चल रहे थे और पुराने झंडे को लहराते हुए कह रहे थे: ‘हमारा झंडा है हमारी पहचान।'”
वहीँ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विरोध प्रदर्शन में अफगानिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए तालिबान के सफेद झंडे फाड़े गए. कुनार प्रांत की राजधानी पूर्वी शहर के एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि असदाबाद में लोग गोलीबारी में मारे गए हैं या भगदड़ के कारण उनकी मौत हुई है.
इस घटनाक्रम पर अभी तक तालिबान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्वी शहर जलालाबाद और पक्तिया प्रांत के एक जिले में भी विरोध प्रदर्शन किया गया लेकिन यहां गंभीर हिंसा की कोई खबर नहीं है.
इस बीच, काबुल हवाईअड्डे से लोगों को निकालने का काम जारी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने बुधवार को कहा कि वह अफगानिस्तान में सैनिकों को तब तक रखेंगे जब तक कि हर अमेरिकी को निकाला नहीं जाता, भले ही इसका मतलब 31 अगस्त की समय सीमा से आगे जाना हो।