अफ़ग़ानिस्तान: अखुंद ने की पूर्व अधिकारियों से देश लौटने की अपील
टीम इंस्टेंटखबर
अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद ने देश छोड़ चुके पूर्व अधिकारियों से लौटने की अपील की है. अखुंद ने उन्हें पूरी सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा है कि खून खराबे के दौर का अंत हो गया है और अब देश के पुनर्निर्माण की एक बड़ी जिम्मेदारी है.
तालिबान ने पंजशीर फतह करने के बाद सात सितंबर को तालिबान ने अंतरिम सरकार का एलान किया था. मंत्रिमंडल की घोषणा होने के एक दिन बाद बुधवार को अखुंद ने कहा, “हमने अफगानिस्तान में इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए भारी कीमत चुकाई है.”
अखुंद ने कहा, “हम पिछली सरकारों के अधिकारियों से देश लौटने की अपील करते हैं और हम उन्हें पूर्ण सुरक्षा देंगे. हमारे पास अब युद्ध से तबाह अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण की एक बड़ी जिम्मेदारी है.”
अल-जज़ीरा के अनुसार, अखुंद ने कहा कि अफगानिस्तान में रक्तपात का दौर समाप्त हो गया है. इसने कहा कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने 2001 में अमेरिका के नेतृत्व में हुए हमले के बाद पिछली सरकारों के साथ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए तालिबान के माफी के वादे को दोहराया है.