तालिबान के आगे अफ़ग़ान सरकार लाचार, दिया सत्ता में भागेदारी का प्रस्ताव
टीम इंस्टेंटख़बर
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान अब तक 10 प्रांतों पर क़ब्ज़ा कर चूका है और राजधानी काबुल के काफी करीब पहुँच चूका है, ऐसे में हालात को देखते हुए अफ़ग़ान सरकार ने तालिबान के सामने सत्ता में साझेदारी का प्रस्ताव दिया है ताकि खून खराबा रोका जा सके.
वेबसाइट अलजज़ीरा ने अफ़ग़ान अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट दी कि तालेबान की प्रगति को रोकने के लिए काबुल सरकार ने सत्ता में साझेदारी का प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव की ख़बरें तब आ रही हैं कि जब तालेबान ने ग़ज़्नी पर क़ब्ज़ा करके देश की दस प्रांतीय राजधानियों को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
तालेबान के सामने यह प्रस्ताव क़तर के माध्यम से रखा गया है जो तालेबान के राजनैतिक कार्यालय की मेज़बानी करता है। हालाँकि काबुल में राष्ट्रपति भवन से अभी इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की गई है।
राष्ट्रीय संधि उच्च परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने भी गुरुवार को कहा है कि क़तर सरकार के सामने काबुल सरकार की शांति योजना पेश की गई है मगर उन्होंने यह नहीं बताया कि इसमें तालेबान के सामने सत्ता में भागीदारी की पेशकश भी शामिल है। इस बीच तालेबान ग़ज़्नी शहर पर क़ब्ज़ा कर चुके हैं जो काबुल से लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है।