मिजोरम यात्रा पर एडवाइजरी: कांग्रेस ने कहा- मोदी है तो यही मुमकिन है
टीम इंस्टेंटख़बर
असम और मिजोरम के बीच जारी सीमा संघर्ष के बीच असम द्वारा मिजोरम की यात्रा न करने की एडवाइजरी पर कांग्रेस ने कहा कि यह देश के लिए शर्मसार करने वाला दिन है एक राज्य को दूसरे राज्य की यात्रा को लेकर एक परामर्श जारी करना पड़ा है।
कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने असम सरकार द्वारा राज्य के लोगों को मिजोरम की यात्रा से बचने के लिए जारी किये गए परामर्श का हवाला देते हुए कहा कि देश में यह सब मुमकिन है, जब नरेंद्र मोदी हों।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘देश के इतिहास में सबसे शर्मसार करने वाला दिन। जब देशवासी एक प्रांत से दूसरे प्रांत में न जा पाएं, तो क्या मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को अपने पद पर बने रहने का अधिकार है? मोदी है तो यही मुमकिन है।’’
असम सरकार ने गुरुवार को यात्रा परामर्श जारी करके राज्य के लोगों से अशांत परिस्थितियों के मद्देनजर मिजोरम की यात्रा से बचने और वहां काम करने वाले और रहनेवाले राज्य के लोगों से ‘अत्यंत सावधानी बरतने’ को कहा है।