यूक्रेन में फंसे भारतियों के लिए एडवाइजरी, ऐसे आएंगे अपने देश
टीम इंस्टेंटखबर
यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने यहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और स्टूडेंट्स के लिए शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के जरिये भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों को बताया है कि उन्हें भारत सरकार रोमानिया और हंगरी के रास्ते से बाहर निकालने के लिए काम कर रही है।
भारत सरकार लगातार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने की कोशिश में लगी हुई है। इसी क्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने को लेकर रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया के अपने समकक्षों से की थी। जयशंकर ने यूक्रेन संकट को लेकर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी फोन पर बातचीत की थी और इस बात को रेखांकित किया था कि हालात को शांत करने के लिए वार्ता एवं कूटनीति सर्वश्रेष्ठ रास्ता है।
फिलहाल, रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं। बता दें कि गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की थी। रूस द्वारा उठाए गए इस कदम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी निंदा की जा रही है।