राम मंदिर भूमि पूजन के निमंत्रण की राह देख रहे हैं आडवाणी-जोशी
नई दिल्ली:राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम 5 अगस्त को होना है। इस कार्यक्रम में देश के पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे। भूमि पूजन के दौरान सुरक्षा व अन्य विधि व्यवस्था को लेकर तैयारियां काफी तेजी से हो रही है।
अब तक नहीं मिला निमंत्रण
इस बीच खबर है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर देश भर में अलख जगाने वाले व आंदोलन चलाने के लिए जेल तक जाने वाले लाल कृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी सरीखे नेताओं को अब तक निमंत्रण नहीं भेजा गया है।
उमा-कल्याण को भेजा जा चूका है दावतनामा
एनडीटीवी के अनुसार राम मंदिर निर्माण आंदोलन में आडवाणी व जोशी के सहयोगी रहे उमा भारती व कल्याण सिंह को तो निमंत्रण भेजा जा चुका है। लेकिन, इस आंदोलन के सुप्रीम लीडर को ही अब तक बुलावा नहीं भेजा गया है।
4 अगस्त को उमा पहुंच जाएँगी अयोध्या
बता दें कि उमा भारती व कल्याण सिंह ने कहा है कि वह दोनों इस भव्य भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लेंगे। उमा भारती ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मैं 4 अगस्त की शाम तक अयोध्या पहुंच जाउंगी और 6 अगस्त तक वहीं रहूंगी।