जले पर नमक, ट्रेविस हेड ने रोहित को बताया सबसे बदनसीब इंसान
दिल्ली:
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में दुखद हार का सामना करना पड़ा था। दुखद इसलिए क्योंकि इस हार ने करोड़ों भारतवासियों का दिल तोड़ा। भारत की इस हार का सबसे बड़ा कारण रहे थे 120 गेंदों पर 137 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड। इस एक खिलाड़ी ने 140 करोड़ भारतवासियों के जज्बातों पर पानी फेर दिया। इस हार के बाद दुखी तो सभी थे लेकिन सबसे ज्यादा दुखी जो इंसान था वो थे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा। रोहित की आंखों से आंसू रुके ही नहीं और वे मैच खत्म होते ही मैदान से भागकर बाहर चले गए। मैच के बाद उन्हें सबसे बदनसीब इंसान भी बताया गया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप फाइनल में जीत के हीरो और प्लेयर ऑफ द मैच रहे ट्रेविस हेड ने मैच के बाद रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया। उन्होंने भारतीय कप्तान के लिए कहा,’वह शायद दुनिया के सबसे बदनसीब इंसान हैं।’ वैसे एक मायने में हेड का यह कथन सही भी है। क्योंकि, रोहित शर्मा वो खिलाड़ी हैं जो एक बार भी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं उठा पाए। 2011 वर्ल्ड कप में वह सेलेक्ट नहीं हो पाए थे। फिर 2015, 2019 और अब 2023 में उन्होंने जीतोड़ कोशिश की लेकिन टीम इंडिया पिछले दो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल हारी थी और अब फाइनल में हार गई।
रोहित शर्मा का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में शानदार रहा। वह विराट कोहली के बाद टूर्नामेंट के दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 31 छक्कों के साथ टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया। रोहित के बल्ले से 11 पारियों में 597 रन निकले। वह एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान भी बने। उन्होंने तकरीबन हर मैच में टीम इंडिया को तेजतर्रार शुरुआत दी। फाइनल में भी उन्होंने आतिशी 47 रन बनाए थे। उनकी पूरे वर्ल्ड कप के दौरान आईं ऐसी पारियों से ही भारत को अच्छी शुरुआत मिलती थी।
वर्ल्ड कप 2019 में पांच शतक लगाकर शानदार बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा के हाथ सेमीफाइनल में निराशा हाथ लगी थई। 2015 में भी भारतीय ओपनर ने शिखर धवन के साथ धूम मचाई पर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में हरा दिया। अब 2023 वर्ल्ड कप में जब कप्तानी के साथ रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और जीतोड़ मेहनत की। लेकिन इस बार भी टीम इंडिया वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई। इसलिए भारतीय कप्तान के आंसू उनका दर्द बयां कर रहे थे। अब शायद ही रोहित वर्ल्ड कप खेलेंगे। 36 वर्षीय खिलाड़ी के लिए 2027 वर्ल्ड कप खेलना बेहद मुश्किल है।