दुनिया के अमीरो की सूची में 22 स्थान पर लुढ़के अडानी
अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली है. इस रिपोर्ट के आने के बाद से अब तक गौतम अडानी की दौलत 100 अरब डॉलर से भी ज्यादा गिर चुकी है. अभी गौतम अडानी फोर्ब्स की दुनिया के अमीरों की लिस्ट में गिरते-गिरते 22वें नंबर पर पहुंच चुके हैं. इस हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन उन्हें करीब 18 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. अब उनकी दौलत 56.4 अरब डॉलर हो गई है.
इसी बीच खबर ये भी है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने तमाम बैंकों को निर्देश दिया है कि वह ये बताएं किस बैंक ने अडानी ग्रुप की कंपनियों को कितने रुपये का लोन दिया है. अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 3 फरवरी के लिए अपनी एफ एंड ओ (F&O) यानी फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन की लिस्ट में डाल दिया है. अडानी ग्रुप की 3 कंपनियों को डाला गया एएसएम फ्रेमवर्क में गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स को अतिरिक्त सर्विलांस के तहत ASM (Additional Surveillance Measure) में डालने का फैसला किया है. यानी अब इन शेयरों में ट्रेडिंग पर अतिरिक्त नजर रखी जाएगी. यह नई व्यवस्था 6 फरवरी यानी अगले हफ्ते सोमवार से लागू होगी. इसके तहत इंट्रा-डे ट्रेडिंग में लीवरेज नहीं मिलेगा, बल्कि पूरी 100 फीसदी वैल्यू को मार्जिन की तरह ब्लॉक किया जाएगा.
बता दें कि इंट्रा-डे में अभी आपको शेयर खरीदने-बेचने के लिए उसकी पूरी कीमत जितने पैसे नहीं लगाने होते हैं. यानी एक शेयर की कीमत में आप कई शेयर खरीद या बेच सकते हैं.